खबर के अनुसार यह ट्रेन इटावा, कानपुर के रास्ते गुजरेगी। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन के शेड्यूल को चेक करें और ऑनलाइन के द्वारा ट्रेन का टिकट बुक करें।
इटावा, कानपुर के रास्ते गुजरेगी जोधपुर- कोलकाता स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन नंबर 04809: कोठी (जोधपुर)- कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन 26 मई 2023 को सुबह 6 बजे कोठी से रवाना होगी। यह ट्रेन का जयपुर रेलवे स्टेशन पर 11 बजकर 25 मिनट पर आएगी और यहां से यह ट्रेन 10 मिनट रुकेगी और 11 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार 27 मई 2023 को शाम चार बजकर 20 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, दूण्डला, ईटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्द्धमान और कोलकाता स्टेशन पर रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment