पुणे में घूमने लायक 5 सबसे खूबसूरत जगह?
पीकॉक बे: पुणे में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह है लेकिन पीकॉक बे की तुलना में कुछ भी नहीं है। अगर आप पुणे घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस जगह पर घूमने आवश्य जाए।
फ्रेंडशिप गार्डन : ओकायामा फ्रेंडशिप गार्डन पुणे के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं पुणे विजिट के दौरान आप इस गार्डन में घूमने की प्लानिंग जरूर करें।
डायनासोर पार्क: धरती से विलुप्त हो चुके खूंखार जानवर डायनासोर के अस्तित्व को देखने के लिए इस पार्क में जा सकते हैं। इस पार्क में डायनासोर से जुड़ी कई चीजों को जानने और देखने का मौका मिलेगा।
पार्वती हिल: दरअसल पार्वती हिल पुणे शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित एक पहाड़ी है जो शहर के बीचो बीच स्थित हैं। यहां हर दिन हजारों की संख्या में सैलानी आसपास का मनोरम दृश्य देखने आते हैं।
खड़कवासला डैम: बता दें की खड़कवासला बांध पुणे में घूमने लायक जगह में से एक है। जो लोग प्रकृति प्रेमी वो इस डैम पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment