वडोदरा में जमीन खरीदते समय जरूर देखें 5 कागज

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। बहुत से लोग घर बनाने के लिए इस शहर में जमीन की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को जमीन खरीदते समय पांच कागज अनिवार्य रूप से देखनी चाहिए, ताकि उनके साथ धोखाधड़ी ना हो।

वडोदरा में जमीन खरीदते समय जरूर देखें 5 कागज?

1 .टाइटल डीड: वडोदरा में जमीन खरीदते समय टाइटल डीड आवश्य देखें करें। साथ ही ये सुनिश्चित करें की संपत्ति का टाइटल डीड उस व्यक्ति के नाम पर है जिससे आप जमीन खरीदने वाले हैं ।

2 .बिक्री विलेख: यह कागज यह सुनिश्चित करता हैं की यह जमीन किसी भी डेवलपर, समाज या अन्य से संबंधित नहीं है। इसलिए इसे आवश्य देखें।

3 .टैक्स रसीदें: जमीन खरीदने से पहले उस जमीन की टैक्स रसीदें आवश्य देखें। यह रसीदें सुनिश्चित करेंगे कि उसके पिछले करों और भुगतानों को मंजूरी दे दी गई है।

4 .पावर ऑफ अटॉर्नी: आपको बता दें की कई बार जमीन मालिक की ओर से पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए बेची जाती है। इसलिए जमीन खरीद के दौरान पीओए की जांच आवश्य करें।

5 .गिरवी रखी गई जमीन की जांच करें: जमीन खरीदने से पहले आप इसकी जांच आवश्य करें की क्या वो जमीन गिरवी है या फिर उस जमीन पर कोई बैंक लोन चल रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment