नागपुर-जबलपुर के रास्ते चलेगी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बेंगलुरु से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। यह ट्रेन नागपुर-जबलपुर के रास्ते चलेगी। अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आप ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यात्रियों को जानकारी देते हुए बताया है की बेंगलुरु से दानापुर के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन नागपुर-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते संचालित की जाएगी। 

बता दें की इस स्पेशल ट्रेन मेंरेलवे के द्वारा द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01 कोच लगाए गए हैं। जबकि शयनयान श्रेणी के 15 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच लगाए गए हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार टिकट ले सकते हैं।

नागपुर-जबलपुर के रास्ते चलेगी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 06567 : बेंगलुरु-दानापुर वन-वे स्पेशल ट्रेन 30 मई 2023 (मंगलवार) को के.एस.आर.बेंगलुरु से 06.50 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार को 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment