भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 85 पदों पर वैकेंसी

न्यूज डेस्क: मध्य्प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 85 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए अलग-अलग संस्थानों के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें। 

1 .Indian Institute Science Education And Research Bhopal में वैकेंसी।

पद का नाम : Librarian, Superintending Engineer, Office Assistant, Technical Assistant, Attendant

योग्यता : मैट्रिक, स्नातक, बीई, बीटेक, पीजी आदि। 

पदों की संख्या : कुल 77 पद। 

चयन प्रक्रिया : टेस्ट और इंटरव्यू के द्वारा। 

नौकरी करने का स्थान : भोपाल। 

वेतनमान : Level-14 Per Month 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 जून 2023 

आवेदन करने के लिए वेबसाइट : https://recruitment.iiserb.ac.in/nt

2 .मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Mining Officer

 योग्यता : M.Sc, M.E/M.Tech

 पदों की संख्या : कुल 05 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : इंदौर।

 चयन प्रक्रिया : टेस्ट और इंटरव्यू के द्वारा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-06-09

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.mppsc.nic.in

3 .नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Project Technical Assistant, Project Research Assistant and Project Field Worker

 योग्यता : B.Sc, 12TH, M.Sc आदि।

 पदों की संख्या : कुल 03 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : जबलपुर। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट और इंटरव्यू के द्वारा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 जून 2023

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.nirth.res.in

0 comments:

Post a Comment