पुणे-अहमदाबाद-इंदौर समेत 12 ट्रेनें चार घंटे तक लेट होगी

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी रेलवे के विरार-वैतरणा खंड के बीच पुल संख्या 88 पर पीएससी स्लैब की लॉन्चिंग कार्य के कारण रेलवे ने 27 और 28 मई को कई ट्रेनों के परिचालन को निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट, रीशेड्यूल और रेगुलेट किया हैं। 

अगर आप इस रूट से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर अपने ट्रेन का शेड्यूल चेक करें, इसके बाद ही इन ट्रेनों से यात्रा करें। ताकि यात्रा करने में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।

पुणे-अहमदाबाद-इंदौर समेत 12 ट्रेनें चार घंटे तक लेट होगी?

28 मई को विरार-संजान पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 09089)  रद्द रहेगी।  

ट्रेन नंबर 11087 : वेरावल-पुणे एक्सप्रेस को 1 घंटा 35 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 22944 : इंदौर-दौंड एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 12940 : जयपुर-पुणे एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 12928 : एकता नगर-दादर एक्सप्रेस को 1 घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा। 

ट्रेन नंबर 22946 : ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल 1 घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा। 

ट्रेन नंबर 19218 : वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 1 घंटा 25 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा। 

ट्रेन नंबर 12902 : अहमदाबाद-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 1 घंटा रीशेड्यूल किया जाएगा। 

ट्रेन नंबर 12962 : इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस को 1 घंटा रीशेड्यूल किया जाएगा। 

ट्रेन नंबर 12956 : जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 45 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा। 

ट्रेन नंबर 14707 : बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस को 45 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा। 

ट्रेन नंबर 09052 : भुसावल-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को 1 घंटा 20 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 19038 : बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को 1 घंटा 35 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 22904 : भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 22928 : अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस लोक शक्ति एक्सप्रेस को 1 घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा।

 27 मई को पुणे-अहमदाबाद दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12298) को पुणे से चार घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा। 

29 मई को विरार-भरूच एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19101) विरार और पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

ट्रेन नंबर 14701 : श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरापुरा अरावली एक्सप्रेस को 1 घंटा 05 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा। 

28 मई को बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस (19019) को बांद्रा टर्मिनस से 4 घंटा 20 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा। 

28 मई को बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस (19003) को बांद्रा टर्मिनस से चार घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा। 

0 comments:

Post a Comment