खबर के अनुसार मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। क्यों की इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना हैं।
वहीं रविवार से गुजरात के बनासकांठा, मेहसाणा, पाटन और साबरकांठा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं। जबकि सौराष्ट्र में तेज हवा की आशंका को ध्यान में रखते हुए 28 और 29 मई को मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक गुजरात के अलग-अलग जिलों में बादलों का आना-जाना जारी रहेगा। साथ ही साथ इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर हल्की तो कुछ स्थान पर तेज बारिश हो सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment