गांधीनगर में घूमने के 5 सबसे बेस्ट जगहें?
1 .अक्षरधाम मंदिर : गुजरात विजिट के दौरान गांधीनगर में स्थिर अक्षरधाम मंदिर घूमने की प्लानिंग आवश्य करें। देशभर के लोग इस मंदिर में आते हैं।
2 .इंड्रोडा नेचर पार्क : अगर आपको नेचर से लगाव हैं तो गांधीनगर विजिट के दौरान इंड्रोडा नेचर पार्क घूमने आवश्य जाए।
3 .फन वर्ल्ड गांधीनगर : गर्मी के मौसम में फन वर्ल्ड घूमने का मजा ही कुछ ओर हैं। आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ यहां घूमने की प्लनिंग कर सकते हैं।
4 .बॉटनिकल गार्डन : गुजरात के गांधीनगर में घूमने के लिए बॉटनिकल गार्डन एक अच्छा जगह हैं। गुजरात विजिट के दौरान यहां आवश्य जाए।
5 .संत सरोवर बांध : गुजरात के गांधीनगर में घूमने के लिए संत सरोवर बांध एक अच्छा जगह हैं। आप इस जगह पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment