मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के रास्ते चलेगी दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन

न्यूज डेस्क: देश की सबसे आधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन दिल्ली और देहरादून के बीच किया जायेगा। यह ट्रेन मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के रास्ते चलेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

खबर के अनुसार पीएम मोदी 25 मई को देहरादून से दिल्ली के बीच वंदेभारत का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 28 मई से इस ट्रेन का परिचालन नियमित रूप से किया जायेगा। सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन इस ट्रेन का परिचालन होगा। 

बता दें की देहरादून और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन के सिर्फ पांच स्टॉपेज होंगे। यह ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी। यात्रीगण इस स्टेशन से टिकट लेकर यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन का मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रुड़की में 2-2 मिनट का ठहराव होगा। जबकि सहारनपुर में यह ट्रेन 5 मिनट रुकेगी। वहीं इस ट्रेन का हरिद्वार में 4 मिनट का ठहराव होगा। गाजियाबाद स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं होगा।

0 comments:

Post a Comment