खबर के अनुसार बिहार में जो शिक्षक अपने घर से दूर किसी दूसरे जिला, अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर के स्कूलों में पढ़ाते हैं उन्हें रहने के लिए मकान उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि इन्हे आने-जानें में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
बता दें की रविवार को विभाग ने इस सन्दर्भ में विज्ञापन जारी कर मकान मालिकों और रियल स्टेट कंपनियों से चार नवंबर तक ऑनलाइन प्रस्ताव मांगा हैं। विभाग ने मकान मालिकों और रियल स्टेट कंपनियों से कहा है कि कि वे कितने फ्लैट और मकान तत्काल उपलब्ध करा सकते हैं।
दरअसल बिहार में दूर-दराज के क्षेत्रों में मकानों की अनुपलब्धता के कारण कई शिक्षकों को जिला मुख्यालयों में किराए पर मकान लेना पड़ता हैं। जिससे उन्हें आने-जानें में दिक्कत होती हैं। इसी को देखते हुए विभाग अब इन टीचरों को नजदीक में घर उपलब्ध कराएगी।
0 comments:
Post a Comment