पुणे-दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, आरा-बक्सर में ठहराव

न्यूज डेस्क: त्यौहारों के इस सीजन में रेलवे ने पुणे-दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। यह स्पेशल ट्रेन आरा-बक्सर में रुकते हुए संचालित की जाएगी। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

पुणे-दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, आरा-बक्सर में ठहराव?

ट्रेन नंबर 01415 : पुणे-दानापुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 नवंबर 2023 से दिनांक 01 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 19.55 बजे पुणे से खुलेगी और तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 01416 : दानापुर-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन 12 नवंबर 2023 से 03 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 06.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01039 : पुणे-दानापुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 04 नवंबर 2023 से 02 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को पुणे से 19.55 बजे खुलेगी  और तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01040 : दानापुर-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन 06 नवंबर 2023 से 04 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 06.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान ये ट्रेन ट्रेन दोनों दिशाओं में दौंडकॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा (केवल 01039 के लिए), इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.  दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर में रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment