बक्सर : बिहार में नए शिक्षकों को कैसे मिलेगा स्कूल

बक्सर : बिहार में इस समय एक लाख 70 हजार टीचरों की बंपर भर्ती चल रही हैं। पहले चरण के इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। साथ ही साथ सभी जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं। 

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह हैं की बिहार में इन नए शिक्षकों को विभाग के द्वारा स्कूल का आवंटन कैसे किया जायेगा। साथ ही साथ इसके लिए विभाग के द्वारा कौन सी प्रक्रिया अपनायी जाएगी, ताकि बाद में किसी तरह का कोई विवाद न हो। 

बता दें की स्कूल आवंटन करने में किसी तरह का कोई विवाद न हो, इसके लिए नए टीचरों को साफ्टवेयर के माध्यम से स्कूल आवंटित की जाएगी। इसके लिए एक साफ्टवेयर में स्कूलवार रिक्त पद, चयनित शिक्षकों के नाम आदि अपलोड किये जा रहे हैं। 

खबर के अनुसार यह साफ्टवेयर स्वयं शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर देगा। इससे भविष्य में किसी तरह का कोई विवाद नहीं आएगा। साथ ही साथ इससे धोखाधड़ी भी नहीं होगी और इस व्यवस्था में किसी भी अधिकारी या पदाधिकारी की कोई भूमिका नहीं होगी। 

0 comments:

Post a Comment