करवा चौथ की तिथि : पंचांग के अनुसार 31 अक्टूबर को चतुर्थी तिथि रात 09 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगी और 01 नवंबर को रात 09 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। इसलिए करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को मनाया जायेगा। इस दिन महिलाएं व्रत रखेगी।
करवा चौथ मनाने का शुभ मुहूर्त : पंचांग के मुताबिक 1 नवंबर को करवा चौथ पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 36 मिनट से शाम 06 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। पूजन की कुल अवधि 01 घंटा 18 मिनट की है। इस अवधि में पहले चांद और फिर पति का चेहरा देख महिलाएं व्रत खोलेगी।
करवा चौथ में इन देवताओं की करें पूजा : आपको बता दें की करवा चौथ व्रत पर भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं। साथ ही साथ रात को चंद्रदर्शन और उन्हें अर्घ्य देने की भी प्रथा होती हैं।
0 comments:
Post a Comment