दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत, बक्सर-आरा में ठहराव

न्यूज डेस्क: रेलवे ने बिहार के लोगों को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया गया हैं। यह ट्रेन बिहार के बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकते हुए संचालित होगी।

खबर के अनुसार यह वंदे भारत ट्रेन 11, 14 और 16 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 7:25 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 7 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली से पटना आने में करीब 11 घंटे 35 मिनट का समय लेगी।  

वहीं वापसी में यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 12, 15 और 17 नवंबर को पटना जंक्शन से सुबह 7:30 बजे खुलेगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर पांच मिनट और अन्य सभी स्टेशनों पर दो मिनट रुकेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव : यात्रा के दौरान ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोनों दिशाओं में कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी। आप रेलवे की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment