खबर के अनुसार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर की टीम भारत हैं जो अभी तक छे मैच खेली हैं और भारत को सभी छे मैचों में जीत हासिल हुई हैं। वहीं सबसे नीचे की टीम इंग्लैंड हैं जो पांच मैच में सिर्फ एक मैच जीत पाई हैं।
बता दें की इस वर्ल्ड कप में भारत के साथ साथ साऊथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। खेल जानकारों की मानें तो ये तीन टीमें सेमीफाइनल में लगभग पहुंच गई हैं। हालांकि चौथे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने पुराने रंग में लौट आई हैं।
भारत समेत ये टीमें टॉप-4 में?
1.भारत : 6 मैच, 5 जीत, 12 पॉइंट, रनरेट +1.405
2 .साउथ अफ्रीका : 6 मैच, 5 जीत, 10 पॉइंट, रनरेट +2.032
3 .न्यूजीलैंड : 6 मैच, 4 जीत, 8 पॉइंट, रनरेट +1.232
4. ऑस्ट्रेलिया : 6 मैच, 4 जीत, 8 पॉइंट, रनरेट +0.970
0 comments:
Post a Comment