लुधियाना में मिले डेंगू के 96 नए मरीज, अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर लुधियाना के अलग-अलग इलाकों से डेंगू के 96 नए मरीज मिले हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार लुधियाना में मिले डेंगू के 96 मरीजों में से 62 जिले से संबंधित है। इसमें 31 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है जबकि 31 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है।  इसके अलावा 28 संदिग्ध मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं  तथा 6 मरीज बाहरी राज्यों से संबंधित है। 

बता दें की लुधियाना के अलग-अलग इलाकों से हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी हैं। विभाग की टीम डेंगू को रोकने के लिए कई तरह के बड़े फैसले ले रही हैं, ताकि डेंगू के प्रकोप को रोका जा सकें। 

डेंगू से बचने के उपाय?

रात में सोते समय मच्छरदानी लगाए। 

अपने आस-पास मच्छरों को आने न दें। 

पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।

घर के आस-पास या फिर फूल वाले गमले में पानी जमने न दें। 

सुबह और शाम फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें।

0 comments:

Post a Comment