खबर के अनुसार इस सात महीने के अंदर बिहार के पटना में सबसे ज्यादा जमीन-फ्लैट की बिक्री हुई हैं। निबंधन विभाग को सिर्फ पटना से 275.96 - 280.08 करोड़ का राजस्व मिला हैं। जबकि दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर से 130.50 - 117.86 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ हैं।
वहीं दानापुर से 100.82- 111.54 करोड़ रुपये का राजस्व मिला हैं। जबकि भागलपुर से 102.32 - 108.96 करोड़, गया से 103.22 करोड़ का राजस्व मिला हैं। वहीं सात महीने के अंदर बक्सर, भोजपुर से भी सरकार को करोड़ों में राजस्व प्राप्त हुआ हैं।
जानकारों की मानें तो बिहार के बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों में भी बड़ी संख्या में लोग जमीन-फ्लैट की खरीदारी कर रहे हैं। जिससे सरकार को भी बंपर कमाई हो रही हैं। जमीन-फ्लैट की बिक्री से सरकार का भी खजाना भर रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment