बक्सर : बिहार में दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती के लिए नोटिश जारी

बक्सर : बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती के लिए नोटिश जारी कर दिया गया हैं। आप बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ सकते हैं।

खबर के अनुसार विभाग ने दूसरे चरण के लिए मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक श्रेणी के विद्यालयों के लिए 69 हजार 692 पद चिह्नित किए हैं, जबकि पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के रिक्त 40 हजार पदों को इसमें जोड़ा गया हैं।

बता दें की दूसरे चरण की इस शिक्षक भर्ती के तहत कुल एक लाख 10 हजार पद भरें जाएंगे। इन पदों पर भर्ती को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

आवेदन की तिथि : इन पदों पर आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 3 नवंबर 2023 और अंतिम तिथि 14 नवंबर 2023 तक हैं। 

एग्जाम की तिथि : 7 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक। 

ऐसे करें आवेदन : आप वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment