बक्सर : बिहार में 1 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद

बक्सर : बिहार में धान की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। इसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं, ताकि किसानों को इसकी जानकारी मिल सकें। 

खबर के अनुसार 1 नवंबर से उत्तर बिहार के सभी जिलों में धान की खरीदारी शुरू होगी, वहीं दक्षिण बिहार में 15 दिन बाद 15 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू की जाएगी। राज्य के किसान पैक्सों के माध्यम से धान की बिक्री कर सकेंगे।

बता दें की बिहार सरकार ने धान की कीमत का मूल्य तय कर दिया हैं। इस बार बिहार सरकार ने प्रति क्विंटल 2183 रुपये धान खरीद की कीमत तय की है जो पिछले साल से 143 रुपए अधिक है। यानि की किसानों को इस साल पहले से ज्यादा पैसा मिलेगा। 

वहीं धान की खरीद को लेकर सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ धान खरीद को लेकर उचित प्रबंध करने को कहा हैं ताकि किसानों को धान बेचने में दिक्कत न आएं। वहीं धान की कीमत का पैसा किसानों के बैंक खाते में भेजा जायेगा।

0 comments:

Post a Comment