बिहार के बक्सर में सूर्य मंदिर का होगा निर्माण

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शहर के रामरेखा घाट पर अधूरा पड़ा सूर्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। छठ पूजा के बाद इस सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। 

खबर के अनुसार रामरेखा घाट की साफ-सफाई और सूर्य मंदिर के निर्माण को लेकर रामेश्वरनाथ मंदिर परिसर में रामेश्वरनाथ मंदिर न्यास समिति की बैठक हुई। इस बैैठक में रामरेखा घाट की सफाई और सूर्य मंदिर निर्माण का निर्णय लिया गया हैं। 

बता दें की छठ पूजा के बाद सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। न्यास समिति के सचिव सह सूर्य मंदिर के व्यवस्थापक रामस्वरुप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान आम सहमति से अधूरा पड़ा सूर्य मंदिर बनाने का फैसला किया गया हैं।

दरअसल बक्सर शहर के रामरेखा घाट पर सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य काफी समय से अधूरा पड़ा हुआ हैं। अब रामेश्वरनाथ मंदिर न्यास समिति ने इस मंदिर को बनाने का फैसला किया हैं। बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment