बक्सर : बिहार में 12000 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन

न्यूज डेस्क: बिहार में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय-आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (एनएमएमएसएस) के तहत सरकार नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को सालाना 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति देगी।

खबर के अनुसार इस छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गया हैं जो 3 नवंबर तक चलेगा। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

कौन कर सकता हैं आवेदन : आठवीं में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

कैसे मिलेगा छात्रवृति : राष्ट्रीय-आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए सात जनवरी को परीक्षा लिया जायेगा। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को नौवीं से 12वीं तक सालाना 12 हजार की छात्रवृत्ति मिलेगी। 

ऐसे करें आवेदन : आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल https://bihar-nts-nmmss.in/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन को पूरा करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2023 तक करें।

0 comments:

Post a Comment