बोकारो स्टील प्लांट में Technician के 85 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: बोकारो स्टील प्लांट में Technician के 85 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए Steel Authority of India Limited (SAIL), Bokaro Steel Plant के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

पद का नाम : Attendant cum Technician (Trainee)

पदों की संख्या : कुल 85 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, आईटीआई आदि होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क : General, EWS and OBC candidates के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपया, जबकि SC/ST/ PwBD/ Departmental/ ESM के लिए 100/- रुपया निर्धारित हैं। 

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 नवंबर 2023 से लेकर 25 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया : आप Steel Authority of India Limited (SAIL), Bokaro Steel Plant की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://sailcareers.com/secure?app_id=UElZMDAwMDAwMQ==

नौकरी करने का स्थान : बोकारो।

0 comments:

Post a Comment