बक्सर : बिहार में सरकारी कर्मचारियों के डीए में होगा इजाफा

बक्सर : बिहार में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सरकारी कर्मचारियों के डीए में इजाफा होने वाला हैं। इसको लेकर नीतीश सरकार के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

खबर के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने अगले शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकारी सेवक और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते पर मुहर लग सकती हैं। इसके लिए वित्त विभाग के द्वारा कैबिनेट सचिवालय को प्रस्ताव भेज दिया गया हैं। 

आपको बता दें की शुक्रवार को होने वाली नीतीश कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा सकती हैं और दिवाली से पहले सरकारी कर्मी और पेंशन भोगियों को बढ़े हुए डीए का लाभ प्राप्त हो सकता हैं।

कितना बढ़ेगा डीए : वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों का डीए 42 प्रतिशत हैं। इन सरकारी सेवकों और पेंशन पाने वाले पेंशनधारियों के डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी किया जायेगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा।

0 comments:

Post a Comment