अहमदाबाद में 20 दुकानें और 78 ऑफिस की होगी नीलामी

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में 20 दुकानें और 78 ऑफिस की सार्वजनिक नीलामी होने वाली हैं। इसके लिए अहमदाबाद नगर निगम के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद नगर निगम के संपदा विभाग की ओर से प्रह्लादनगर चाररास्ता के पास बनी मल्टीलेवल पार्किंग की 20 दुकानों और 78 ऑफिस की नीलामी की जाएगी। इसके लिए इन दुकानों और ऑफिसों की कीमतें तय कर दी गई हैं। 

बता दें की प्रत्येक मंजिल के लिए अलग-अलग आधार मूल्य तय किए गए हैं। आप चाहें तो इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर दूकान या ऑफिस की खरीद कर सकते हैं। अहमदाबाद नगर निगम ने फ्लोर के हिसाब से इसकी कीमतों को निर्धारित किया हैं।

दरअसल निगम को 20 दुकानें और 78 कार्यालयों की बिक्री से 260.33 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। ग्राउंड फ्लोर का प्राइज 48.94 करोड़, प्रथम फ्लोर का 44.54 करोड़, पांचवां फ्लोर का 42.26 करोड़, छठा फ्लोर का 42.26 करोड़ और सातवां फ्लोर का 42.26 करोड़ निर्धारित किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment