गुजरात में बारिश से आफत, राजकोट-वडोदरा समेत कई जिलों में अलर्ट

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के कई जिलों में हो रही बेमौसम बारिश आफत बन गई हैं। किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी हैं। वहीं तापमान में भी तेजी से गिरावट आ रही हैं। 

खबर के अनुसार पश्चिम विझोभ के प्रभाव से राजकोट, वडोदरा, सूरत समेत कई जिलों में तेज हवाओं और तूफान ने जोरदार दस्तक दी है। राजकोट के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई हैं। जिससे खेत में लगे फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं। 

आपको बता दें की गिर सोमनाथ जिले के चार तालुकाओं में आज सुबह गरज के साथ आधा से दो इंच की भारी बारिश दर्ज की गई हैं। सूरत में आंधी-तूफान से कई इलाकों में पेड़ गिर गया हैं। वहीं सौराष्ट्र क्षेत्र के कई इलाकों में भी आंधी, बारिश हुई हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सौराष्ट्र के कई इलाकों में कल रात से बारिश हो रही है। वहीं 27 नवंबर को भी गुजरात के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। जबकि कुछ इलाकों में आंधी-ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इसके लिए लोगों को अलर्ट भी किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment