लुधियाना में 5 दिन चलेगी शीतलहर, बढ़ेगी ठंड

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी से लुधियाना में ठंडी हवाएं चल रही हैं। जिससे लुधियाना में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लुधियाना समेत पंजाब के कई जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया हैं, इससे यहां ठंड में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही साथ लुधियाना के लोगों को कनकनी और ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा। 

बात दें की मौसम विभाग का अलर्ट है कि लुधियाना समेत आस-पास के इलाकों में आगामी पांच दिनों तक घना कोहरा देखने को मिलेगा और शीत लहर चलेगी। साथ ही साथ लोगों को ठिठुरन से अभी राहत नहीं मिलेगी। वहीं तापमान में गिरावट आएगी। 

अगले कुछ दिनों तक लुधियाना में घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट किया गया हैं। साथ ही वाहन चलाने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बिना किसी कारण लोगों को सुबह के समय घर से न निकलने की सलाह दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment