राजकोट में 700 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के राजकोट में 700 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा हैं। 26 जनवरी तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

खबर के अनुसार राजकोट शहर में एम्स की मंजूरी मिलने के बाद रूडा और मनपा ने जामनगर रोड और मोरबी रोड को एम्स से जोड़ने वाली सौराष्ट्र की सबसे चौड़ी 300 फीट की सड़क बनाने का अभियान शुरू किया हैं। करीब 700 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा हैं। 

बता दें की अभी तक इस सड़क का इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ हैं। क्यों की इस सड़क को मोरबी रोड से जोड़ने के लिए नदी पर पुल की आवश्यकता है। इस सड़क पुल का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी तक सभी तरह के निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और उसके बाद लॉन्चिंग की तारीख तय की जाएगी। जल्द ही इस सड़क को आम आदमी के लिए चालू किया जायेगा। जिससे लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment