इन मेले में छोटे स्तर के रोजगार मेले हर सप्ताह आयोजित होंगे, जबकि बड़े स्तर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित जिलों जैसे बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में रोजगार मेले होंगे।
इस दौरान, आठवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और तकनीकी एवं गैर-तकनीकी सभी प्रकार के युवाओं के लिए नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे। युवाओं को रोजगार मेले के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए युवा रोजगार संगम पोर्टल (https://rojgaarsangam.up.gov.in/) पर पंजीकरण करना होगा, ताकि उन्हें रोजगार मेले की तिथियों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से मिल सके।
बता दें की इस पहल के तहत 10,000 से लेकर 35,000 रुपये तक का वेतन निर्धारित किया गया है, जो युवाओं को एक अच्छा रोजगार अवसर प्रदान करेगा। सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ परिसर में हर सप्ताह रोजगार मेला लगेगा और युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment