माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जांच के बाद पाया कि इन शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्र फर्जी थे। इसके आधार पर उनके सेवा समाप्ति के निर्देश दिए गए थे। घोसी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर, माधोपुर, और दरियापुर में कार्यरत बबीता कुमारी, ममता कुमारी और पल्लवी कुमारी का नियुक्ति पत्र रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में बीडीओ को शीघ्र रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपने का आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। उन्होंने बताया कि अप्रशिक्षित शिक्षक अरविंद चौधरी की सेवा समाप्ति संबंधी विभागीय निर्देशों की अवहेलना की गई है, जबकि अन्य अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई थी। इस तरह के विरोधाभासी निर्णयों को लेकर कार्रवाई की जरूरत जताई गई है।
0 comments:
Post a Comment