यूपी के इन 10 जिलों में जानलेवा हुआ कोरोना, तेजी से फैल रहा वायरस

न्यूज डेस्क: यूपी में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा हैं। इस संक्रमण से प्रतिदिन लोगों की जान जा रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है की यह संक्रमण यूपी के कई जिलों में तेजी के साथ फैल रहा हैं। जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई हैं। 
आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे यूपी के उन 10 जिलों के बारे में जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। अगर आप इन जिलों में रहते हैं तो आप सावधान रहें तथा सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाईन का पालन करें। 

यूपी के 10 जिलों में जानलेवा हुआ कोरोना, तेजी से फैल रहा वायरस। 
1 .नोएडा 5203

2 .गाजियाबाद 4781

3 .लखनऊ 4178

4 .वाराणसी 2767

5 .कानपुर 2636

6 .जौनपुर 1903

7 .आगरा 1730

8 .अलीगढ़ 1324

9 .गाजीपुर 1179

10 .आजमगढ़ 987

0 comments:

Post a Comment