बिहार के 11 जिलों में विस्फोटक हुआ कोरोना, लोगों की ले रहा जान

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण विस्फोटक होता जा रहा जा रहा हैं। इस संक्रमण के कारण लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही हैं तथा लोग खुदा को डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। एक रिपोट की मानें तो बिहार के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण लोगों की जान ले रहा हैं तथा प्रतिदिन कई लोग इस वायरस से संक्रमित हो  रहे हैं। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस से 282 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 11 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना सबसे ज्यादा विस्फोटक हैं। इन जिलों में कोरोना दोगनी गति के साथ लोगों को अपना शिकार बना रहा हैं। 

बिहार के 11 जिलों में विस्फोटक हुआ कोरोना, लोगों की ले रहा जान। 
1 .पटना 8229

2 .भागलपुर 2172

3 .मुजफ्फरपुर 1998

4 .नालंदा 1998

5 .गया 1957

6 .रोहतास 1925

7 .बेगूसराय 1639

8 .सारण 1525

9 .भोजपुर 1489

10 .सिवान 1434

11 .पश्चिमी चंपारण 1334 

0 comments:

Post a Comment