न्यूज डेस्क: बिहार में विद्यालय सहायक बनने की चाहत रखने वाले लोगों को बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती हैं। क्यों की बिहार सरकार राजकीय माध्यमिक,उच्च माध्यमिक विद्यालयों और प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक,उच्च माध्यमिक में विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी पदों को सृजित कर रही हैं।
खबर के मुताबिक पदों को सृजित करने के बाद इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं। बिहार में 2000 से ज्यादा विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पद खाली पड़ें हैं। इन पदों पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
शिक्षा विभाग ने इस आशय का संकल्प शुक्रवार को जारी किया है़। आपको बता दें की विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर 10वीं पास के युवाओं को मौका मिलेगा। लेकिन युवाओं को बिहार का निवासी होना अनिवार्य किया गया हैं। भर्ती प्रक्रिया को लेकर बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment