पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी

न्यूज डेस्क: बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया हैं। जिसके कारण पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात हो सकता हैं। इससे जनजीवन प्रभावित हो सकती हैं। इसलिए लोगों को सावधान किया जा रहा हैं। 
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है की इस बार मॉनसून की अक्षीय रेखा गया से होकर गुजर रही है। जिससे शनिवार को बिहार के उत्तर-पश्चिमी इलाके में भारी बारिश हो सकती हैं। बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया गया हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने लोगों को वज्रपात से सावधान रहने को कहा हैं। बारिश के समय घर में रहना ज्यादा बेहतर रहेगा। आपको बता दें की बिहार में जुलाई तक सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी है। वहीं पूरे प्रदेश में अभी तक 749 मिलीमीटर से अधिकि बारिश दर्ज की गयी है। जिसके कारण बिहार की कई नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment