पटना में आज 1000 तक बिक रहा मटन-चिकेन

न्यूज डेस्क: होली के मौके पर बहुत से लोग चिकेन-मटन बनाना पसंद करते हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही हैं। पटना में आज मटन 1000 रुपये किलो के हिसाब से बिक रही हैं। वहीं कुछ इलाकों में मटन ख़त्म तक हो गए हैं।

खबर के अनुसार पटना समेत पूरे राज्य में सुबह 5 बजे से ही मटन और चिकेन दुकान भारी भीड़ लगने लगी। बिहार के गया, भागलपुर, जहानाबाद, नवादा जैसे शहरों में मटन 800 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा हैं। तो वहीं चिकेन भी 160-180 रुपया प्रतिकिलो तक बिक रहा हैं।

होली के मौके पर बिहार में चिकेन-मटन की बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। पटना के कई पॉस इलाकों में बकरे की मीट के दाम दोगुने यानि 1200 रुपए प्रतिकिलो तक बेचे गए। फिर भी कई लोगों को मटन मिल नहीं पा रहा हैं जिसके कारण लोग चिकेन खरीद रहे हैं।

इस दौरान कोरोना गाइडलाईन की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं। पटना, भागलपुर गया और पूर्णिया समेत राज्य के सभी जिलों के मटन दुकानों के बाहर काफी भीड़ की स्थिति देखी गई। बहुत से लोग बिना मास्क के भी दिखाई दे रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment