सीएम योगी ने रातों रात लिया फैसला, यूपी में 8वीं तक के स्कूल बंद

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने कई बड़े फैसले लिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने यूपी में क्लास एक से 8वीं तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया हैं।

खबर के मुताबिक सीएम योगी ने मंगलवार की शाम को उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन कराने की बात कहीं। 

उन्होंने कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को चार अप्रैल तक बन्द रखने के निर्देश दिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा की राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हर उपाय को सुनिश्चित करें और सावधानी बरते। 

सीएम योगी ने अधिकारियों को टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हर गांव तथा वॉर्ड में निगरानी समितियां गठित की जाएं और लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जाये। मास्क लगाना भी अनिवार्य किये जाये।

0 comments:

Post a Comment