बिहार में घर बैठे जमीन का नया रशीद निकाले ऑनलाइन

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। बिहार के लोगों को जमीन का नया रशीद निकालने के लिए अब उन्हें कहीं जानें की जरुरत नहीं हैं। बिहारवासी घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा जमीन का नया रशीद निकाल सकते हैं। साथ ही साथ जमीन का लगान भी भर सकते हैं।

बिहार में घर बैठे जमीन का नया रशीद निकाले ऑनलाइन। 

1 .मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में जमीन का नया रशीद निकालने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2 .आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जा कर ऑनलाइन लगान के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3 .इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन होंगे लंबित भुगतान देखें और ऑनलाइन भुगतान करें। इसमें आप ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करें।

4 .अब आपके सामने Search Land का पेज खुलेगा। वहां आप अपने जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का नाम, और मौजा आदि को  सेलेक्ट करें।

5 .अब जमीन किनके नाम पर है और जमीन का खाता संख्या क्या है यह सभी जानकारी निचे दिखाने लगेगी। 

6 .अब आप जमीन का लगान भरकर नया रशीद निकाल लें। आप लगान ऑनलाइन के द्वारा भर सकते हैं। ये प्रक्रिया आसान हैं।

0 comments:

Post a Comment