बिहार में जमीन मापी के दौरान अब नहीं होगी गड़बड़ी, जानें कारण

न्यूज डेस्क: बिहार में प्रतिदिन अमीनों के द्वारा जमीन की मापी की जाती हैं। लेकिन कई बार लोग अमीन की मापी पर विश्वास नहीं करते हैं। जिसके कारण लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन हो जाती हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार अब जमीन मापी के दौरान नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी। 

खबर के मुताबिक बिहार में अब जमीन की मापी मशीन से निकलने वाली किरणें के द्वारा की जाएगी। इस मापी के दौरान एक इंच और फूट की तो बात छोड़िए एक सेमी का भी फर्क नहीं आएगा। यह मशीन जमीन की 100 प्रतिशत मापी सही देगी।

इस व्यवस्था के लागू होने से जमीन मापी में होने वाली गड़बड़ी ख़त्म हो जाएगी। साथ ही साथ न जरीब और कड़ी खींचने की जरूरत और न ही फीता ढीला पकड़ने की शिकायत होगी। मशीन के द्वारा जमीन की मापी बिलकुल सही तरीकों से होगी।

बता दें की बिहार सरकार नई व्यवस्था से जमीन की मापी के लिए सभी अमीनों को ट्रेनिंग देगी। बहुत जल्द राज्य में इस व्यवस्था को लागू कर दिया जायेगा। इससे जमीन का वाद-विवाद खत्म हो जायेगा और अमीन पर भी किसी तरह का आरोप नहीं लग सकेगा।

0 comments:

Post a Comment