बिहार के 6 जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना, लोग रखें ध्यान

न्यूज डेस्क: बिहार के छह जिलों में प्रतिदिन कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार के दिन बिहार के 33 जिलों में 351 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं।

खबर के अनुसार बिहार के पटना में सर्वाधिक 137 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं भागलपुर में 48 लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं। जबकि अररिया में 18, गया में 14 और जहानाबाद में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं सीवान में 15 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

अगर आप बिहार के इन जिलों में रहते हैं तो आप अपना ध्यान रखें। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाईन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। घर से निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाए। ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।

0 comments:

Post a Comment