खबर के मुताबिक पंचायती राज विभाग बिहार के 8300 पंचायतों का सौंदर्यीकरण करने जा रही हैं। ग्रामीण इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करने की कवायद शुरू की जा रही हैं। इसकी जानकारी खुद पंचायती राज मंत्री ने दी हैं।
बता दें की बिहार के 8300 पंचायतों में चिल्ड्रेन पार्क, खेल का मैदान समेत सौंदर्यीकरण के अन्य काम कराने की योजना तैयार की जा रही हैं। शहरों की तरह गांव की गलियों को साफ रखने के लिए सफाई करने की योजना भी तैयारी की जा रही हैं।
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की राशि के खर्च को लेकर शीर्ष स्तर की बैठक में ये निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा है की इस राशि से पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों और सीसीटीवी कैमरे सहित कई तरह के काम किये जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment