बिहार के 15 लाख श्रमिकों को सरकार देगी 3000 रुपये

न्यूज डेस्क: बिहार में 15 लाख श्रमिकों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश सरकार राज्य के इन श्रमिकों को उनके बैंक अकाउंट में तीन-तीन हजार रुपये भेजने की तैयारी कर रही हैं। बहुत जल्द इन्हे पैसा भेजा जायेगा।

खबर के अनुसार यह राशि वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना के तहत प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को मिलने वाले अनुदान की है। सरकार के इस फैसले से राज्य के कई श्रमिकों को आर्थिक लाभ मिलेगा और कोरोना के इस दौर में उन्हें आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी।

आपको बता दें की श्रम संसाधन विभाग ने शुक्रवार से बैंकों को राशि ट्रांसफर किए जाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी हैं। बहुत जल्द डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत बिहार के करीब 15 लाख श्रमिकों के बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जायेगा।

बता दें की यह भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले रजिस्टर्ड श्रमिक हैं। बहुत जल्द इन्हे तीन-तीन हजार रुपये भेजा जायेगा।

0 comments:

Post a Comment