बिहार पंचायत चुनाव से पहले मुखिया की बल्ले-बल्ले

न्यूज डेस्क: बिहार में इस साल पंचायत के चुनाव होने हैं। इसको लेकर बिहार चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली हैं। बहुत जल्द पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जायेगा। इसके बार पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।

इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं। जिससे बिहार के मुखिया और पंचायत जनप्रतिनिधियों की बल्ले-बल्ले हो रही हैं। खबर के मुताबिक पंचायती राज विभाग बहुत जल्द पंचायत जनप्रतिनिधियों का मानदेय उनके बैंक अकाउंट में भेजने वाला हैं।

बता दें की बिहार के कई जिलों में जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य औए वार्ड सदस्य को मानदेय नहीं मिला हैं। इन जनप्रतिनिधियों को मानदेय देने के लिए पंचायती राज विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं। बहुत जल्द इन्हे लंबित मानदेय मिल जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में लंबित मानदेय का भुगतान 31 मार्च तक कर दिया जायेगा। बता दें की अगली बार से इनका मानदेय सही समय पर सीधे बैंक अकाउंट में होगा। इसको लेकर पंचायती राज विभाग तैयारी कर रहा हैं। 

0 comments:

Post a Comment