खबर के मुताबिक बिहार चुनाव आयोग और केंद्रीय चुनाव आयोग के बीच EVM को लेकर टकराव बना हुआ हैं। जिसके कारण पंचायत चुनाव में देरी हो सकती हैं। हालांकि बिहार चुनाव आयोग पंचायत चुनाव की तैयारी करीब-करीब पूरा कर लिया हैं।
बता दें की ईवीएम से जुड़े विवाद को लेकर आयोग ने इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के समक्ष न्याय निर्णय के लिए याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने इसे आपसी सहमति से मामला को सुलझाने का आदेश दिया था। अब इसकी अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी।
वहीं बिहार सरकार ने EVM खरीद को लेकर राज्य चुनाव आयोग को राशि भेज दी हैं। जैसे ही केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति मिलेगी इसके बाद EVM की खरीद की जाएगी और जल्द से जल्द पंचायत चुनाव करा लिए जाएंगे। क्यों की मुखिया और पंचायत जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल जून में खत्म हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment