बिहार में जमीन खरीद रहे हैं तो देखें ये तीन कागजात

न्यूज डेस्क: बिहार में बहुत से लोग जमीन खरीदते हैं। लेकिन कभी कभी जमीन खरीदने के दौरान ब्रोकर उन्हें चिट करता हैं और वो धोखेधड़ी का शिकार हो जाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे तीन ऐसे कागजात के बारे में जिस कागजात को जमीन खरीदने के दौरान जरूर देखें। इससे आप धोखाधड़ी के शिकार नहीं होंगे और कोई आपसे चिट भी नहीं कर सकेगा।

बिहार में जमीन खरीद रहे हैं तो देखें ये तीन कागजात। 

जमीन का खतियान: बिहार में जमीन खरीद रहे हैं तो आप सबसे पहले उस जमीन का खतियान देखें। इससे आपको जमीन के पुराने मालिक के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही साथ आपको जमीन की डिटेल्स भी प्राप्त होगी।

जमीन का केवाला: बिहार के किसी शहर में जमीन ले रहे हैं तो आप जमीन का केवाला जरूर देखें। इससे आपको जमीन के नए मालिक का पता चल जायेगा। साथ ही साथ जमीन की लंबाई-चौड़ाई भी पता चल जाएगी। इससे आपको कोई चिट नहीं कर सकेगा।

जमीन का रशीद: बिहार में जमीन खरीद रहे हैं तो आप जमीन का रशीद जरूर देखें। जमीन का नया रशीद देखने से आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी की जमीन का कोई लगान सही तरीकों से भरा गया हैं या नहीं हैं। इन कागजातों के देखने के बाद ही आप जमीन ख़रीदे।

0 comments:

Post a Comment