खबर के मुताबिक बिहार में 12वीं पास के बाद नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सरकार की ओर से आर्थिक मदद के तौर पर स्वयं सहायता भत्ता दिया जायेगा। ये भत्ता 20 से 25 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवाओं को दिया जायेगा।
बता दें की अगले पांच वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक में प्रति वर्ष 150 करोड़ की दर से कुल 750 करोड़ का भुगतान होने का अनुमान है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के नियमों और शर्तों के आधार पर ही लाभार्थियों के खाते में भत्ता का भुकतान किया जायेगा।
खबर के अनुसार बिहार के वैसे युवा जिन्होंने 12वीं के बाद की पढ़ाई नहीं की है और अगली कक्षा में नामांकन नहीं लिया है। उन्होंने नौकरी की तलाश के लिए एक हजार रुपए महीने के हिसाब से अधिकतम दो वर्षों तक भत्ता दिया जाता है।
0 comments:
Post a Comment