बिहार में 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, सभी को जानना ज़रूरी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआइडी कार्ड) बनाने की प्रक्रिया एक अप्रैल से बदल जाएगी। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के मुताबिक एक अप्रैल से ऑफलाइन आवेदन के आधार पर दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड का निर्माण नहीं किया जायेगा। इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया की मान्य होगी। इसलिए सभी व्यक्ति को इसकी जानकारी होनी चाहिए।

बता दें की यूडीआइडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों को भेज दिया गया है। साथ ही साथ इस सन्दर्भ में कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया हैं। आप 104 नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दिव्यांगजन के लिए यूडीआइडी कार्ड बनवाने का सेंटर।

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों। 

सभी सिविल सर्जन कार्यालयों। 

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग, 

अनुमंडल स्तर पर बुनियादी केंद्र,

 सिविल सर्जन कार्यालय। 

पंचायत स्तर पर उपलब्ध सुविधा केंद्र (सीएससी), 

0 comments:

Post a Comment