खबर के अनुसार महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने जानकारी देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने आंगनबाड़ियों का मानदेय 22.34 फीसदी बढ़ा दिया है जो मार्च महीने से लागू कर दिया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।
बता दें की आंगनवाड़ी कर्मचारी सरकार से मानदेय बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे थे। अब दिल्ली की सरकार ने इनके बात को मानते हुए मानदेय को बढ़ा दिया हैं। अगले महीने से आंगनबाड़ी कर्मियों के खाते में बढ़ा हुआ मानदेय मिलना शुरू हो जायेगा।
दिल्ली में अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 11,220 रुपये कर दिया गया है साथ ही परिवहन और संचार भत्ते को बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया है। वहीं सहायकों का मानदेय बढ़ाकर 5,610 रुपये कर दिया गया है। इन्हे वाहन और संचार भत्ता के रूप में 1,200 रुपये भी मिलेंगे।
0 comments:
Post a Comment