बिहार में 24 घंटे में मिले 163 कोरोना मरीज, एक की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना के 163 नए मरीज मिले हैं। वहीं बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज की पटना AIIMS में मौत हो गई, इन्हे लिवर की भी बीमारी थी। 

खबर के अनुसार बिहार में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 163 मरीज मिले हैं। जिससे यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 844 हो गई हैं। इसतरह से बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ पांव पसार रहा हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं। 

बता दें की बुधवार को बिहार के पटना में 82 नए मामले सामने आये हैं। इससे पटना में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 477 हो गई हैं। अभी भागलपुर में कोरोना के 69 एक्टिव मरीज हैं। जबकि गया में 56 और खगड़िया में 41 एक्टिव मरीज मौजूद हैं।

राज्य में कोरोना के होते फैलाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर हैं। डॉक्टरों का कहना है की पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान मास्क लगानी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment