खबर के अनुसार बिहार में कक्षा 1 से 12 तक 1 लाख 78 हजार 26 शिक्षकों की नियुक्ति होनी हैं। इन शिक्षकों को मूल वेतन 25 हजार से 32 हजार तक होगा। इसके हिसाब से इन शिक्षकों का वेतन प्रतिमाह 40 हजार से 50 हजार रुपये तक मिलेगा।
बता दें की शिक्षकों के इन पदों पर भर्ती करने को लेकर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता वाली प्रशासी पदवर्ग समिति से स्वीकृति मिल गई है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा।
वहीं परीक्षा के लिए सिलेबस और पैटर्न आदि जल्द ही तय किये जाएंगे। इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। हाईस्कूल के लिए बीएड या एमएड के साथ एसटीईटी उत्तीर्ण योग्यता होगी। जबकि प्रारंभिक स्कूलों के टीचर के लिए डीएलएड, टीईटी या सीटेट उत्तीर्णता अनिवार्य होगा।
बिहार में शिक्षकों की क्या होगी मूल वेतन।
कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक का मूल वेतन 25 हजार रुपये।
कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक का मूल वेतन 28 हजार रुपये।
कक्षा 9 व 10 तक के शिक्षक का मूल वेतन 31 हजार रुपये।
कक्षा 11 व 12 तक के शिक्षक का मूल वेतन 32 हजार रुपये।
0 comments:
Post a Comment