अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट समेत 33 जिलों में भू नक्शा निकालने के नियम

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट समेत 33 जिलों में रहने वाले लोग अगर भू-नक्शा निकालना चलते है तो कुछ आसान नियम को फॉलो करते हुए आसानी के साथ जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ ऑफलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा।

बता दें की गुजरात राजस्व विभाग ने ऑनलाइन भू नक्शा कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है। इसलिए गुजरात में अगर किसी किसान या व्यक्ति को भू नक्शा की जरूरत हैं तो इसके लिए उन्हें राजस्व विभाग के कार्यालय विजिट करना होता हैं।

अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट समेत 33 जिलों में भू नक्शा निकालने के नियम?

1 .गुजरात के किसी भी जिले में खेत प्लाट या जमीन के भू नक्शा के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय यानि अपने तालुका कार्यालय में संपर्क करें।

2 .तालुका कार्यालय से आप भू नक्शा निकालने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र तैयार करें।

3 .आवेदन पत्र में अपने जमीन का VF-7Survey Number या VF-8A Khata Details सही-सही लिखें।

4 .जब आपका आवेदन तैयार हो जाए तो इसे सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के पास जमा कर दें।

5 .आवेदन जमा करने के बाद तय समय सीमा में आपको जमीन का नक्शा प्रदान कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment