राजकोट, वडोदरा के किसान करें मशरूम की खेती

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट और वडोदरा में रहने वाले किसान अगर खेती को बिजनेस बनाना चाहते हैं तो वो मशरूम की खेती करें और इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं। आज के समय में कई किसान मशरूम की खेती कर पैसे कमा रहे हैं।

कैसे करें मशरूम की खेती : सफेद बटन मशरुम की खेती के लिए एक सेड का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए किसान बांस व धान की पुआल से बने अस्थाई सेड का प्रयोग कर सकते हैं। इस सेड में मशरूम उगाने के लिए 4-4 फीट पर 12 से 16 स्लैब तैयार करें। 

मशरूम उगानें के लिए सामग्री : कंपोस्ट खाद, धान या गेहूं के भूसे, मशरूम का बीज, मुर्गी की बीट। इसके आपको कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग करना होगा।

ऐसे उगाये मशरूम : कम्पोस्ट बनाने के लिए आप भूसे को फर्श या बनाये गए स्लैब में फैला दें, इसमें दो से तीन दिनों तक लगातार पानी डालें, भूसे में नमी होने पर इसमें मशरूम का बीज डालें। कुछ दिनों के बाद मशरूम के बीजों का अंकुरण होगा। 

कितनी होगी कमाई :  सालभर में सिर्फ एक कमरे के बराबर एरिया में मशरूम की खेती करते हैं तो इससे आप 3 से 4 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं। आप घर में टैब की मदद से भी मशरूम की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment